Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बेहद ही निराशाजनक रहा था और भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को देखने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने एक हाई लेवल की मीटिंग को आयोजित किया था और इस मीटिंग में पिछले कुछ समय से लगातार गिर रहे प्रदर्शन के स्तर को सुधारने को लेकर बातचीत की गई है। इस मीटिंग के दौरान एक ऐसा फैसला किया गया है जिसे सुनकर टीम इंडिया (Team India) के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Team India के खिलाड़ियों को दी गई सख्त हिदायत

'GG ERA' में काफी सख्त हुआ टीम इंडिया का मैनेजमेंट, अब नहीं चलेगी रोहित-विराट जैसे सीनियर प्लेयर्स की मनमानी 1

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा हाल ही में एक मीटिंग को आयोजित किया गया था और इस मीटिंग में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा सहित, मुख्य कोच और बीसीसीआई के आलाकमान भी उपस्थित थे। इस मीटिंग में ये फैसला किया गया है कि, अब जब भारतीय टीम के मैच नहीं हो रहे हैं तो फिर भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार हिस्सा लेना होगा। इस खबर को सुनने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, अब भारतीय टीम का प्रदर्शन स्तर सुधर जाएगा।

सालों से नहीं ले रहे हैं हिस्सा

टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कई सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है और इसी वजह से अब डोमेस्टिक क्रिकेट की लोकप्रियता के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी बार साल 2015 में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था तो वहीं विराट कोहली ने आखिरी मर्तबा साल 2012 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेला था। जबकि जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में गुजरात के लिए अपने करियर का आखिरी रणजी मैच खेला था।

डोमेस्टिक से होगा चयन

मीटिंग में यह बात भी साफ तौर पर बताई गई है कि, अब टीम इंडिया (Team India) में खिलाड़ियों का चयन डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को ही ओडीआई क्रिकेट में मौका दिया जाएगा। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।

इसे भी पढ़ें – जो काम सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक नहीं कर पाए, वो देश की बेटी ने कर दिखाया, वनडे में 346 रन की पारी खेल रचा इतिहास

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...