रोहित शर्मा (Rohit Sharma): इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद अब दूसरे मुकाबले में भी एक बार न्यूजीलैंड टीम ने फिर भारत की मुसीबत बढ़ा दी है। क्योंकि, दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए। जबकि पहली पारी में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई है।
पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में अभी भी जारी है। वहीं, अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से रोहित को बाहर कर अब इस दिग्गज खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।
Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर
बता दें कि, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है। जिसकी शुरूआत 22 नवंबर से होगी। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले 2 मैचों से टीम से बाहर हो सकते हैं।
क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा निजी कारण के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मैचों से आराम ले सकते हैं। जिसके चलते अब पहले 2 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं।
इस दिग्गज को मिल सकता है मौका
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से अगर रोहित शर्मा पहले 2 मैचों में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह टीम में घरेलु क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, ऐसी खबर सामने आई है कि, रोहित की जगह ईश्वरन को मौका मिल सकता है और ईश्वरन पहले 2 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। ईश्वरन बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहें हैं और उन्होंने पिछले 4 फर्स्ट क्लास मुकाबले में लगातार 4 शतक लगाया है। जिसके चलते उन्हें मौका मिलना तय माना जा रहा है।
22 नवंबर से खेली जाएगी सीरीज
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 18 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। जबकि इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।