Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: चेन्नई के मैदान पर जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा. यशस्वी जायसवाल के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ही बांग्लादेश के गेंदबाजों की क्लास लगा पाए. उनके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली भी पहली पारी में फेल रहे.

जिस कारण से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी नाखुश है. ऐसे में मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर अब चेन्नई टेस्ट मैच में फेल होने वाले 2 भारतीय खिलाड़ियों को कानपुर टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला कर सकते है.

शुभमन और केएल राहुल हुए पहली पारी में फ्लॉप

Gautam Gambhir

चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में जारी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 0 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने पहली पारी में 52 गेंदों पर 16 रन रनों की पारी खेली.

शुभमन गिल और केएल राहुल (KL Rahul) चेन्नई टेस्ट मैच में बतौर बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए है. जिस कारण से माना जा रहा है कि शुभमन गिल और केएल राहुल को कानपुर टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है.

कानपुर टेस्ट मैच में गंभीर इन खिलाड़ियों को दे सकते है मौका

कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर होने वाले मुकाबले में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में सरफ़राज़ खान और ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते है. सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को लेकर गौतम गंभीर ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले बयान दिया था कि उन्हें अपनी बारी का इंतज़ार करना होगा. कानपुर टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए बड़े बदलाव कर सकते है.

कानपुर टेस्ट मैच में यश दयाल को मिल सकता है डेब्यू का मौका

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रेस्ट दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो टीम मैनेजमेंट 27 सितम्बर से शुरू होने वाले बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बतौर तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल को मौका दे ऐसा होता है तो कानपुर टेस्ट मैच में यश दयाल (Yash Dayal) टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते है.

यह भी पढ़े: सिराज-पाटीदार-कोहली-जैक्स रिटेन, लेकिन RCB ने IPL 2025 से पहले इन 18 खिलाड़ियों को किया रिलीज