Gautam Gambhir: भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो किसी कोच के काफी लोकप्रिय होते हैं, तो वहीं कई कोच उन्हें ज़रा भी पसंद नहीं करते। इसी का शिकार हो रहा है भारतीय टीम का एक खिलाड़ी। यह खिलाड़ी रवि शास्त्री के दौर में तो टीम में आसानी से जगह पा जाता था, लेकिन जब से गौतम गंभीर ने टीम की कमान संभाली है, यह खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए तरस गया है।
हर बार जब कभी भी टीम का ऐलान होता है, तो यह खिलाड़ी उम्मीद करता है कि उसे टीम में जगह मिलेगी, लेकिन हर बार इस खिलाड़ी के हाथ में निराशा आती है। गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को किसी भी फॉर्मेट में जगह देने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। चाहे T20 मुकाबला हो या एक दिवसीय मुकाबला, गौतम इस खिलाड़ी से नाखुश नज़र आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी।
चहल को नहीं मिल रही जगह
टीम इंडिया में जगह बनाना ही काफी मुश्किल काम है, लेकिन किसी तरह जब आप एक बार टीम में जगह बना लेते हैं, तो उसे बरकरार रखना उससे भी ज़्यादा परेशानी का सबब है। मैनेजमेंट और कोच अक्सर बदलते रहते हैं, जिसका असर खिलाड़ियों पर भी पड़ता है। ऐसा ही असर पड़ा है टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर। दरअसल, हम बात कर रहे हैं युज़वेंद्र चहल की।
रवि शास्त्री के समय में यह खिलाड़ी टीम में शामिल हुआ करता था, लेकिन जब से गौतम गंभीर ने टीम की कमान संभाली है, इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जा रहा है। टीम इंडिया ने गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद कई मुकाबले खेले और चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा मुकाबला भी जीता, लेकिन उसमें भी युज़वेंद्र चहल का नाम शामिल नहीं किया गया।
2023 में खेला आखिरी मुकाबला
साल 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले युज़वेंद्र चहल ने आख़िरी बार T20 मुकाबला साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। इसके बाद उन्हें अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई। हालांकि, युज़वेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2024 में टीम की स्क्वाड में शामिल ज़रूर किया गया था, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया।
अगर एक दिवसीय क्रिकेट की बात करें तो युज़वेंद्र चहल ने एक दिवसीय क्रिकेट में साल 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ही डेब्यू किया था और साल 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आख़िरी मुकाबला खेला। इस मुकाबले के बाद उन्हें एक दिवसीय क्रिकेट में शामिल नहीं किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में युज़वेंद्र चहल का नाम शामिल नहीं था।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से मोहम्मद सिराज बाहर! UAE जायेंगे टीम इंडिया के लिए ये 4 बॉलर
कैसे हैं चहल के आंकड़े
टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल ने अब तक 80 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.19 की इकॉनमी से 96 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 25.06 की औसत से गेंदबाज़ी की है।
अगर एक दिवसीय क्रिकेट की बात करें, तो युज़वेंद्र चहल ने अब तक कुल 72 एक दिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.26 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 121 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 27.13 की औसत से गेंदबाज़ी की है।
ये भी पढ़ें: शंकर-हुड्डा को CSK ने किया रिलीज! इन 9 बड़े खिलाड़ियों की भी टीम से छुट्टी