गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच खेले जाने टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद अब दोनों ही टीमें पर्थ टेस्ट मैच से पहले जमकर मेहनत कर रही हैं।
बता दें कि, पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 किस प्रकार होगी। अभी इस पर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा फैसला लिया है और टीम से 2 खिलाड़ियों को वापस भारत भेज दिया है।
Gautam Gambhir ने लिया बड़ा फैसला!
बता दें कि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी गुस्से में गए हैं। क्योंकि, अभी हाल ही में भारत को अपने घर पर न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हार मिली है।
जिसके चलते गंभीर अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। गंभीर ने इस बीच पर्थ टेस्ट मैच से पहले बड़ा फैसला लिया है और टीम से ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन को वापस भारत भेज दिया है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है।
दोनों खिलाड़ी वापस भारत लौटे
ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन अभी हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच सीरीज में खेले थे। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि, चोटिल हुए शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है और इन दोनों खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में ही रोका जा सकता है।
लेकिन ऐसा हुआ नहीं और गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया। वहीं, गौतम गंभीर ने युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल को टीम में शामिल करने का मन बनाया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।