Virat Kohli: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) के मुकाबले खेले जा रहे है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को मुंबई और मध्य प्रदेश (MUM VS MP) के बीच में खेला जाएगा.
इसी बीच हम आपको सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इंडियन क्रिकेट को मिले नए विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बताने वाले है जो आगे चलकर टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली के रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है.
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया अपना कमाल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 (SMAT 2024-25) के सीजन में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के लिए बतौर बल्लेबाज भी यह सीजन लाजबाव रहा है. रजत पाटीदार ने इस सीजन में अब तक खेले 9 मुकाबले में 182 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाए है.
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने हाल ही में मध्य प्रदेश की टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए दिल्ली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में महज 29 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
अपनी कप्तानी में मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक जिताना चाहेंगे पाटीदार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम ने लगभग 1 दशक से भी अधिक समय के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024 FINAL) के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. ऐसे में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अब अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए बेंगलुरु के मैदान पर मुंबई की टीम का सामना करेंगे.
RCB के कप्तान बन सकते है रजत पाटीदार
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में मध्य प्रदेश को फाइनल तक पहुंचाया है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान कर सकते है.