IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से हर साल कई खिलाड़ी चमकते हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से भी अब तक कई खिलाड़ी अपना नाम बन चुके हैं।
लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस सीजन बल्ले से तबाही मचा रहे 7 ओपनर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का सिरदर्द बढ़ा दिया है, क्योंकि गंभीर को इनमें से किन्ही दो या तीन का ही चयन भारतीय टी20 टीम के लिए करना होगा।
IPL 2025 में कमाल कर रहे हैं ये खिलाड़ी
साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)
इस आईपीएल सीजन गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए साईं सुदर्शन ने अब तक छह मैचों में 329 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं।
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya)
पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य 5 मैचों में 194 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक दमदार शतक जड़ा है। वह लगभग हर मैच में अपनी टीम को तेज शुरुआत दिला रहे हैं।
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक छह मैचों में 192 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 141 रन की दमदार और ऐतिहासिक पारी खेली है।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
यशस्वी का भी बतौर ओपनर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। अब तक छह मैचों में वह 182 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है
प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)
पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन अब तक 5 मैचों में 133 रन बनाए हैं। लगभग हर मैच में वह अपनी टीम की अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें भी कंसीडर कर सकती है।
संजू सैमसन (Sanju Samson)
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन ने भी इस सीजन ओपनिंग करते हुए 6 मैचों में अब तक 193 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा है।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
शुभमन गिल भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कमाल कर रहे हैं। अब तक छह मैचों में वह 208 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़ा है। वह ऑलमोस्ट रह मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं।