(Champions Trophy): इंडिया में ये रिवाज रहा है कि तीनों फॉर्मेट का कप्तान एक ही होगा और ये कई सालों से चलता हुआ आ रहा है. जब तीन फॉर्मेट नहीं भी थे तब वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम का कप्तान हमेशा सेम रहता है और अब जब तीन फॉर्मेट है तब भी एक ही कप्तान रहता है. इससे टीम को बनाने में काफी आसानी होती है.
भारत में बहुत कम समय आया है जब तीनों फॉर्मेट का कप्तान अलग अलग हो. ऐसा तब होता है जब वो खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट नहीं खेल रहा होता है. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी ( Champions Trophy) के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट का एक ही कप्तान बनाया जा सकता है.
शुभमन गिल बन सकते हैं तीनों फॉर्मेट के कप्तान
आपको बता दें, कि मीडिया ख़बरें आ रही है जिनके अनुसार बाद रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. रोहित के संन्यास लेने के कारण टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे के कप्तान की जगह खाली हो सकती है. इसलिए कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर्स मिलकर ये फैसला ले सकते है कि शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जो तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी है और वो उसमें रेगुलर खेलते भी है.
Champions Trophy के बाद मिल सकती हैं ये जिम्मेदारी
हालाँकि अभी सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया के कप्तान है लेकिन जब से वो कप्तान बने हैं तब से उनके बल्ले से रन आना बंद हो आगये है. इसलिए अब उनको कप्तानी से हटाया जा सकता है और उनकी जगह पर गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल अभी वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान है और जिस तरीके से उन्होंने इंग्लैंड वनडे सीरीज में प्रदर्शन किया था उसको देखते हुए लग रहा है कि वो कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.
बुमराह की फिटनेस छीन सकती हैं टेस्ट कप्तानी
जसप्रीत बुमराह को टेस्ट का कप्तान बनाने को लेकर विचार चल रहा था लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए लग रहा है कि उनको कप्तानी नहीं दी जा सकती है बल्कि वो सिर्फ एक गेंदबाज के रूप में खेलेंगे. गिल अभी युवा है और अभी वर्ल्ड कप को शुरू होने में दो साल से अधिक का समय है इसलिए वो अपनी टीम को अपंने हिसाब से बना सकते है.