Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद टीम में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा अब टीम इंडिया में वैसे भी बदलाव का दौर है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी धीरे-धीरे अपने करियर के अंतिम पड़ाव में पहुँच चुके हैं.

इसी कड़ी में गंभीर अब टीम इंडिया के 2027 में वर्ल्ड कप तक भारत के कोच बने रहेंगे. हालाँकि, अब उन्होंने टीम इंडिया के अगले कप्तान को खोज निकाला है और रोहित नहीं बल्कि दूसरा कोई खिलाड़ी भारत की कप्तानी करता हुआ नजर आ सकता है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा नहीं करेंगे भारत की कप्तानी

दरअसल, मौजूदा समय में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हैं. वे भारत के वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान हैं लेकिन शर्मा पहले ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में अगले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं.

रोहित फिलहाल 37 वर्ष के हैं और अगला विश्व कप शुरू होने में 3 साल बचे हुए हैं और उस समय तक रोहित 40 साल के हो जायेंगे. ऐसे में अगर इसे देखें तो वे वनडे क्रिकेट छोड़ सकते हैं और अगले वर्ल्ड कप के लिए नया कप्तान चुना जा सकता है.

शुभमन गिल हो सकते हैं नए कप्तान

गौतम गंभीर ने खोज निकाला 2027 वर्ल्ड कप तक भारत का नया कप्तान, अब तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी 1

बता दें कि अगर टीम इंडिया के अगले कप्तान की बता करें तो मौजूदा समय में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ऐसे खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं, जो टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं. हाल के घटनाक्रम को देखें तो गिल को टीम इंडिया के गले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

गिल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन वे अपने टैलेंट को पूरी तरह से इंटरनेशनल स्तर पर साबित नहीं कर सके हैं. हालाँकि, उन्हें टीम इंडिया के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है और गंभीर (Gautam Gambhir) भी उन्हें इस भूमिका के लिए आगे कर रहे हैं.

भारत की कप्तानी कर चुके हैं गिल

दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी और इस श्रृंखला में गिल कप्तानी करते हुए नजर आए थे. इसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर उन्हें भारत का कप्तान उपकप्तान भी बनाया गया था और ऐसे में इन सभी चीजों को देखें तो गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में एक पैसे की भी नहीं है इज्ज़त, लेकिन इंग्लैंड जाकर धमाल मचा रहा ये खिलाड़ी, रनों का अंबार और विकेटों का लगाया ढेर