टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए गौतम गंभीर ने तैयार कर ली टीम इंडिया, इन 15 भारतीय खिलाड़ियों का चयन 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जीतकर अपने नाम कर लिया था और इसी के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को 11 सालों बाद समाप्त किया था.

अब अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है और इसकी मेजबानी भारत करने वाला है. ऐसे में इस विश्व कप के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया (Team India) का चयन कर लिया है और वे इन्हीं खिलाड़ियों को चुनने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

Suryakumar Yadav होंगे टीम इंडिया के कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए गौतम गंभीर ने तैयार कर ली टीम इंडिया, इन 15 भारतीय खिलाड़ियों का चयन 2

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और इसके बाद सूर्या को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. सूर्यकुमार यादव अब टी-20 फॉर्मेट के परमानेंट कप्तान बन चुके हैं.

सूर्या को श्रीलंका दौरे पर भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और इसी दौरे से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया की कोचिंग करते हुए नजर आये थे. ऐसे में वे इसी दौरे से अपनी टीम तैयार करना चाहेंगे ताकि सभी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौके दिए जा सकें.

तेज गेंदबाजी को पुख्ता करना चाहेंगे Gautam Gambhir

बता दें कि भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में यहाँ पर फ्लैट विकेट बनने की सबसे अधिक सम्भावना है. ऐसा हमें इससे पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भी देखने को मिल चुका है और इस विश्व कप में भी यही होने की उम्मीद है.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत की तेज गेंदबाजी मजबूत करना चाहेंगे क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भारत को विश्व कप जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी. इस तेज गेंदबाजी के अगुवा दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) होंगे.

बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे लेकिन इनके अलावा भी गंभीर और भी गेंदबाजों को तैयार करना चाहेंगे. इसी वजह से वे कुछ सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा! RCB और CSK के 2-2 खिलाड़ियों को मौका