Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2025 के एडिशन के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद BCCI अब टेस्ट क्रिकेट में इन 2 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की खोज कर रही है.
वहीं इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित- विराट के संन्यास पर बात करते हुए खुलासा किया है कि किस वजह से रोहित- कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है?
गंभीर ने रोहित- कोहली के संन्यास को लेकर कही ये बात
न्यूज़ 18 से बात करते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर बात करते हुए कहा कि
“मुझे लगता है कि आप कब खेल शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह एक व्यक्तिगत निर्णय है। कोई भी, चाहे वह कोच हो, चयनकर्ता हो या कोई और, यह कहने का अधिकार नहीं रखता कि कब संन्यास लेना है या नहीं। यह अंदर से आता है। हां, हमें दो वरिष्ठ खिलाड़ियों, दो अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेलना होगा”
GAUTAM GAMBHIR ON KOHLI & ROHIT TEST RETIREMENT:
– “I think when you start the game & when you want to finish, it’s a very individual decision. No one has the right – be it the coach, the selector, or anyone in this country to tell someone when to retire. It comes from within”. pic.twitter.com/Uz1qexN085
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 23, 2025
रोहित ने 7 तो कोहली ने 12 मई को किया संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया वहीं उसके कुछ ही दिन बाद 12 मई को विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. विराट- रोहित के संन्यास के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया नए कप्तान की खोज में है.
नए खिलाड़ियों को लेकर भी गंभीर ने की बड़ी बात
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय युवा खिलाड़ियों को मिल रहे मौके पर बात करते हुए कहा कि
“कभी-कभी मेरा मानना है कि यह दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक मौका है कि वे अपने हाथ ऊपर उठाएं और कहें कि मैं इसके लिए तैयार हूं। तो, हां यह कठिन होगा लेकिन ऐसे अन्य लोग भी होंगे जो अपने हाथ ऊपर उठाएंगे”
यह भी पढ़े: 3 चयनकर्ताओं की सहमति से नए टेस्ट कप्तान बने जसप्रीत बुमराह, एक ने केएल को दिया वोट, गिल का मोय-मोय