Gautam Gambhir: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को सौंपी गई है।
इसके बाद सेलेक्टर्स ने हेड कोच का भी ऐलान कर दिया है, इस सीरीज के लिए जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नहीं बल्कि इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। तो आईए जानते हैं कौन है वो दिग्गज पूर्व खिलाड़ी जिसे मिली कोच की जिम्मेदारी-
वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम के नए हेड कोच
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वी वी एस लक्ष्मण (VVS Laxman) को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) न्यूजीलैंड सीरीज के बाद सीधा बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ ट्रैवेल करेंगें। साउथ अफ्रीका के लिए टीम अपना पहला मुकाबला आठ नवंबर, दूसरा मुकाबला दस नवंबर, तीसरा मुकाबला 13 नवंबर और आखिरी और चौथा मुकाबला 15 नवंंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज के लिए जाना है।
VVS Laxman ने जिताई सीरीज
वीवीएस लक्ष्मण ने इससे पहले भी टीम इंडिया को कोचिंग दी है। एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को आयरलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलना था, जिसके लिए वी वी एस लक्ष्मण को टीम का कोच बनाया गया था। उस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी। टीम ने लक्ष्मण की कोचिंग इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पद से छुट्टी, अब जडेजा-धोनी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा IPL 2025 में नया कप्तान