Gautam Gambhir himself trapped in his own trap, BCCI took strict action against the head coach

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से ही टीम इंडिया के लिए बुरा दौर सा शुरू हो गया है. उनके हेड कोच बनते ही टीम इंडिया ने ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड बनाये है जो कोई टीम कभी नहीं बनाना चाहती होगी. उसके बाद भी वो अपने अजीबो गरीब फैसले रोकने का नाम नहीं ले रहे है. वो कहते है न कि “अगर दूसरों के लिए गड्ढा खोदोगे तो तुम भी उसमें ही गिर जाओगे.”

ठीक ऐसा ही हाल गौतम गंभीर के साथ हुआ है वो दूसरों को काबू में करने के लिए नयी नयी चीजे कर रहे थे लेकिन अब बीसीसीआई ने उनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की है. तो चलिए जानते हैं कि क्या है वो माजरा जिसकी वजह से बीसीसीआई ने गौतम गंभीर पर एक्शन लिया है.

बीसीसीआई ने जारी की थी गाइडलाइन

अपने बनाए जाल में खुद फंसे गौतम गंभीर, BCCI ने हेड कोच पर लिया कड़ा एक्शन 1

दरअसल टीम इंडिया जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार कर वापस आयी थी तो उसके बाद बीसीसीआई ने एक समीक्षा बैठक रखी थी, जिसमें कप्तान कोच और चीफ सेलेक्टर भी शामिल थे. इस मीटिंग के बाद ये सामना आया था कि खिलाड़ी अब डिसिप्लिन में नहीं रह रहे है जिसकी वजह से अब उनको काबू में करने के लिए थोड़े कड़े फैसले लेने पड़ेंगे. जिसके बाद बीसीसीआई ने 10 पॉइंट्स की एक गाइडलाइन जारी की थी ताकि खिलाड़ी डिसिप्लिन में रहे और अपने आप को गेम से बड़ा न समझे.

पर्सनल शेफ और असिस्टेंट नहीं रहेंगे साथ

इन गाइडलाइन को लागू कराने में कोच गौतम गंभीर का बड़ा योगदान था. मीडिया ख़बरों की मानें, तो उन्होंने मीटिंग में कहा था कि खिलाड़ी अपना पर्सनल शेफ और असिस्टेंट लेकर चलते है जिसकी वजह से वो न तो टीम होटल में रुकते है और न ही ट्रेनिंग और टीम बॉन्डिंग एक्टिविटी पर सही से ध्यान देते है, जिसकी वजह से टीम के प्रदर्शन में असर होता है और तब जाकर बीसीसीआई ने ये निर्णय लिया था कि अब किसी भी खिलाड़ी के साथ उनका पर्सनल शेफ और असिस्टेंट नहीं जायेगा.

Gautam Gambhir के पर्सनल असिस्टेंट को भेजा गया वापस

ये नियम सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं था बल्कि टीम के सपोर्ट स्टाफ और अन्य कोचों के लिए भी था. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान गौतम गंभीर के असिस्टेंट उनके साथ ट्रेवल कर रहे थे और वो ऐसे एरिया में जा रहे थे जहाँ पर सिर्फ खिलाड़ियों और कोच को जाने की इजाजत है जिसके बाद कोलकता के ग्राउंड स्टाफ ने उनको रोक दिया था और उन्हें वापस भेज दिया था.

Also Read: 4,4,4,4,4,4,4… मोहम्मद रिजवान की भौकाली पारी, इस टीम के गेंदबाजों के लिए बने आफत, अकेले ठोके 224 रन