टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ही मौका देते हुए दिखाई देते हैं। इसी वजह से अब अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन करने में असफल होता है तो फिर इनकी ट्रोलिंग भी तेजी के साथ होती है।
हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ ही अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को नजरअंदाज करने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।
Gautam Gambhir ने किया इस खिलाड़ी को नजरअंदाज
बीसीसीआई की चयन समिति जब भी किसी शृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान करती है तो फिर उस चयनसमिति में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी हिस्सा लेते हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इन्होंने जानबूझकर डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) को मौका नहीं दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जलज सक्सेना इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं।
मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन खिलाड़ी हैं जलज सक्सेना
जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) को भले ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नही दिया गया हो, लेकिन इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में जलज सक्सेना पहले मध्यप्रदेश की टीम का हिस्सा थे और इसके बाद इन्होंने केरल की टीम का रुख किया। ये नंबर 5 और 6 पर शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी टीम मैनेजमेंट को स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प देते थे। इन्होंने शानदार प्रदर्शन से कई मर्तबा टीम के लिए अकेले ही मैच के नतीजे को बदला है। मगर अभी भी चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।
बेहद ही शानदार रहा है प्रदर्शन
अगर बात करें दिग्गज ऑलराउंडर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले खेले गए कुल 143 फर्स्ट कलास मैचों की 222 पारियों में 33.97 की औसत से 6795 रन बनाए हैं। इसके साथ ही लिस्ट ए में इन्होंने 104 मैचों में 2035 रन बनाए हैं और टी20 में इन्होंने 661 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने प्रथम श्रेणी में 452, लिस्ट ए में 117 और टी20 में 72 विकेट अपने नाम किए हैं।