Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहली बार घर पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने इंदौर में जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। जैसे ही भारत को सीरीज हार का सामना करना पड़ा, वैसे ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े होने लगे।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की फैंस के साथ-साथ अब उनके पूर्व साथी और टीम इंडिया के लिए खेल चुके मनोज तिवारी ने भी आलोचना की है। मनोज ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जिसे लोग गंभीर से जोड़कर देख रहे हैं।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना!

भारत का गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में अभी तक का प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा है। घर पर तो टीम इंडिया को कई शर्मनाक सीरीज हार मिल चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने भी पहले कभी भारत में वनडे सीरीज नहीं जीती थी लेकिन इस बार वो भी हो गया। इसी वजह से गंभीर पर सभी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं, अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने भी उन पर निशाना साधा है।
दरअसल, भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे में हार के कारण सीरीज गंवाने के बाद, मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया और लिखा कि बड़ी समस्या को दूर करने की जरूरत है, इससे पहले की देर हो जाएग। तिवारी ने अपने ट्वीट में ‘कमरे में हाथी को संबोधित करें’ कहावत का प्रयोग किया है, जो आमतौर पर बड़ी समस्या पर बात करने को लेकर होता है। उन्होंने लिखा,
“इस गंभीर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें और इसे ठीक करें, अन्यथा बहुत देर हो जाएगी। #INDvsNZ”
Address the elephant in the room asap and fix it otherwise it’s too late #INDvsNZ
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) January 18, 2026
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की पांचवीं सीरीज हार
टीम इंडिया का हेड कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अभी दो साल भी नहीं हुए हैं लेकिन इस दौरान वो 5 बड़ी सीरीज हार चुके हैं। गौर करने वाली बात है कि इसमें से 3 सीरीज उन्होंने घर गंवाई हैं, जहां भारत को हराना विदेशी टीमों के लिए बहुत ही मुश्किल काम होता है। भारत ने घर पर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई थी। वहीं, पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना किया। अब भारत को न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से पटखनी दी है।
इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 2024 में श्रीलंका में वनडे सीरीज और 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 3-1 हार झेली थी। ऐसे में गंभीर की कोचिंग में लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि सारी चीजें उनके हिसाब से की जा रही हैं लेकिन नतीजे नहीं आ रहे हैं।
ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। अब उनकी अगली बड़ी चुनौती 2026 का टी20 वर्ल्ड कप है, जो अगले महीने शुरू हो रहा है। 7 फरवरी से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है। ऐसे में गंभीर के सामने टीम इंडिया के ख़िताब को बचाना है, जो उसने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता था।
FAQs
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत को न्यूजीलैंड से घर पर कितनी सीरीज में हार का सामना करना पड़ चुका है?
गौतम गंभीर के लिए अगली बड़ी चुनौती क्या है?
यह भी पढ़ें: कौन है अथर्व तायडे? जिसने विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़कर विदर्भ को जिताई ट्रॉफी