गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): श्रीलंका के खिलाफ खेले जा जाने वाले वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी है। 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलोंबो के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पहली बार टीम इंडिया की कोचिंग कर रहे हैं।
गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 3-0 से सीरीज में जीत हासिल की। हालांकि, इसके बाद भी गंभीर को एक बात को लेकर कुछ फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। क्योंकि, गंभीर ने एक मजदुर के बेटे को टीम इंडिया में जगह नहीं दी है।
Gautam Gambhir ने नहीं दिया मजदुर के बेटे को जगह!
श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन एक मजदुर के बेटे को टीम में जगह नहीं मिली है। बता दें कि, हम बात करें हैं तेज गेंदबाज मयंक यादव की। जिनके पिता जी एक मजदूरी का काम करते हैं। जिसके बाद भी मयंक यादव ने कड़ी मेहनत की और क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाया।
आईपीएल 2024 में मयंक यादव का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मयंक यादव को मौका नहीं दिया है और उनकी जगह अपने चहेते खिलाड़ी को मौका दिया है।
हर्षित राणा को मिला है मौका
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला है। आईपीएल 2024 में हर्षित राणा का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें मौका मिला है। जबकि हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में गंभीर के साथ काफी काम किया था। क्योंकि, गंभीर केकेआर टीम के मेंटोर रह चुकें हैं।
मयंक यादव का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
बात करें अगर, आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से डेब्यू किया था। जबकि उन्हें अपने डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को आईपीएल 2024 में 4 मुकाबले खेलने को मिले थे।
इस दौरान उन्होंने कुल 7 विकेट झटके थे। वहीं, उनकी इकॉनमी 6 की रही थी। लेकिन चोट के चलते मयंक यादव आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। मयंक यादव लगातार 150+ kmph की स्पीड से गेदबाजी करते हैं।