चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): इंडिया कर ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ख़त्म हो चुकी है. इसमें टीम इंडिया का लगभग एक दशक से चला आ रहा अजेय रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 10 सालों के बाद एक बार फिर से पैट कमिंस की कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है.
ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 3-1 से जीता है. टीम इंडिया का अब अगला बड़ा टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में होना है. चैंपियंस ट्रॉफी में कोच गौतम गंभीर अपनी गलतियों से सीखना चाहेंगे और इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकते है.
मोहम्मद सिराज का ख़राब प्रदर्शन जारी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज है. सिराज का बॉर्डर गावस्कर में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है जिसकी वजह से उनको चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर किया जा सकता है. सिराज ने बॉर्डर गावस्कर के 5 मैचों में 31.15 की औसत और 47.15 की स्ट्राइक रेट से 20 विकेट लिए है. जिसमें 6 विकेट निचले क्रम के बल्लेबाजों के थे.
आपको बता दें कि, मेलबर्न में हुए चौथे मैच में जब सीरीज बराबरी पर खड़ी हुई थी तब उस मैच में सिराज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और विकेट लेने में भी सफल नहीं हुए थे. उन्होंने पहली पारी में 23 ओवर फेंकें थे जिसमेँ उन्होंने 5.30 की इकॉनमी से 122 रन दिए थे और एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे.
जबकि दूसरी पारी में 3 की इकॉनमी से 70 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीँ शुरुआती मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन बैकअप में कोई अच्छा गेंदबाज नहीं था जिसकी वजह से उन्हें ड्राप नहीं किया गया था.
Champions Trophy से ड्राप हो सकते हैं सिराज
वाइट बॉल में सिराज का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. उन्होंने वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी श्रीलंका ही शानदार गेंदबाजी की थी जबकि बाकी मैचों में वो ज्यादा विकेट लेने में सफल नहीं हो रहे थे जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल में शमी के बाद गेंदबाजी दी गई थी.
जबकि सिराज ने पूरे वर्ल्ड कप में बुमराह के साथ नयी गेंद साझा की थी. सिराज ने 11 मैचों में 33.50 की औसत और 35.35 की स्ट्राइक रेट से मात्र 14 विकेट लिए थे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से ड्राप किया जा सकता है.