Gautam Gambhir: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण के मुकाबले खेले जा रहे है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद सीरीज 1-1 के स्कोरलाइन पर खड़ी है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के स्क़ॉड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिनके पास घरेलू क्रिकेट में भी खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. ऐसे में अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस खिलाड़ी के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर किए गए प्रदर्शन से काफी निराश नजर आ रहे है.
गंभीर ने हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिया मौका
टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज के लिए फ़ास्ट बॉलर के रूप में हर्षित राणा को मौका दिया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले 2 टेस्ट मैच में हर्षित राणा (Harshit Rana) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जिस कारण से ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में हर्षित राणा को ड्रॉप किया गया और उनकी जगह टीम के प्लेइंग 11 में आकाश दीप को मौका दिया.
फर्स्ट क्लास में कुछ ऐसा है हर्षित राणा का करियर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 12 मुकाबले खेले है. 12 मुकाबलो में हर्षित राणा ने 26.27 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 47 विकेट झटके है. हर्षित राणा ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 मौके पर एक ही पारी में 4 विकेट झटके है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 2 मुकाबले में 4 विकेट झटके है.
टी20 क्रिकेट में शानदार है हर्षित राणा के आंकड़े
हर्षित राणा (Harshit Rana) ने टी20 क्रिकेट में अब तक 25 मुकाबले खेले है. इन 25 मुकाबलो में हर्षित राणा ने 23.64 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट झटके है. हर्षित राणा (Harshit Rana) ने इस दौरान गेंदबाजी करते हुए आईपीएल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.