Gautam Gambhir: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद की जिम्मेदारी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) संभाल रहे हैं। गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। लेकिन उनका कार्यकाल निर्धारित समय सीमा के लिए है और उसके बाद टीम को संभालने की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कार्यकाल कितने समय के लिए है।
इतने समय के लिए हेड कोच हैं Gautam Gambhir
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ संभाल रहे थे। लेकिन द्रविड़ ने भारत को वर्ल्ड कप जिताने के बाद हेड कोच का पद छोड़ दिया। इसके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया हेड कोच अप्वॉइंट किया। जानकारी के अनुसार गंभीर को 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। यानी वह 2027 वर्ल्ड कप तक भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग करते दिखाई देने वाले हैं।
2027 वर्ल्ड कप के बाद लक्ष्मण को मिल सकती है जिम्मेदारी
जैसा कि बीसीसीआई ने पहले ही बता दिया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है। ऐसे में 2027 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद ही गौतम गंभीर उनके पद से हट जाएंगे। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मालूम हो कि लक्ष्मण पहले भी भारतीय टीम की कोचिंग कर चुके हैं और उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।
कुछ ऐसा है गौतम गंभीर का रिकॉर्ड
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से उनका रिकॉर्ड थोड़ा ऊपर नीचे ही रहा है। अब तक उन्होंने अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है। मगर उनकी कोचिंग में भारत को भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से 10 सालों के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि बाकि के दो सालों में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
यह भी पढ़ें: IPL से पहले BCCI के सिर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 6 स्टार खिलाड़ियों खेलने से किया साफ़ मना, बताया ये रीजन