बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दिग्गज भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और इन्होंने श्रीलंका दौरे से अपना पदभार संभाल लिया था। गौतम गंभीर ने बतौर कोच भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार जीत दिलाई थी और इसके साथ ही ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट क्रिकेट में भी इन्होंने भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाई है। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया है और इसी वजह से भारतीय समर्थकों में मायूसी साफतौर पर देखी जा रही है।
Gautam Gambhir ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में यह खबर आ रही है कि, कानपुर के मैदान में मिली जीत के बाद ये दिल्ली स्थित अपने घर आ गए हैं। लेकिन भारतीय टीम को अभी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर के दिन ग्वालियर के मैदान में खेलना है। चूंकि टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद गौतम भारतीय टी20 के साथ नहीं जुड़े हैं इसी वजह से कहा जा रहा है कि, कहीं ऐसा तो नहीं कि गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की कोचिंग छोड़ दी है।
दिल्ली में टीम के साथ जुड़ सकते हैं Gautam Gambhir
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से दिल्ली वापस आए हैं तभी से यह खबर तेजी के साथ फैल रही है कि, हो सकता है कि गंभीर ने बीसीसीआई से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी हो। चूंकि ग्वालियर के बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है इसी वजह से गंभीर सीधे दिल्ली चले आए हैं और ये इस मुकाबले से ठीक पहले टीम के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं। तब तक के लिए कोचिंग स्टाफ के किसी सदस्य को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
अभिषेक नायर कर सकते हैं Gautam Gambhir को रिप्लेस
अभिषेक नायर को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बल्लेबाजी कोच की भूमिका सौंपी गई है और ये इस भूमिका में पूरी तरह से खरे उतरे हैं। नायर के बारे में यह खबर आई है कि, अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सीरीज के पहले मैच में टीम के साथ जुडने में असमर्थ होते हैं तो फिर इन्हें पहले मुकाबले के लिए मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें – प्रीति जिंटा ने 1-2 नहीं बल्कि रिलीज कर दिए कुल 24 खिलाड़ी, IPL 2025 के लिए सिर्फ ये एक खिलाड़ी रिटेन