BCCI: टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया को दो बेंच में पर्थ के लिए रवाना हुई है।
10 और 11 को टीम पर्थ में पहुंची इसके बाद 22 से सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच एक खबर आ रही है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए बीसीसीआई सचिव जय साह (Jay Shah) ने एक मैनेजर नियुक्त किया है।
यह होगा बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम का मैनेजर
बीसीसीआई सचिव जय साह (Jay Shah) सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह (Jaydev Shah) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम का मैनेजर बनाया गया है।
इससे पहले उन्हें पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज में टीम का मैनेजर बनाया गया था। साथ ही बता दें कि सीरीज के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उड़ान नहीं भरी है। वह अपने निजी कारणों से सीरीज का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं।
कैन है जयदेव
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष जयेदव शाह (Jaydev Shah) एक क्रिकेटर थे। इससे पहले वह सौराष्ट्र के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला है जिसमें 120 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 29.91 की औसत से 5354 रन बनाए हैं। जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 217 रन रहा है। इसके बाद उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी 65 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.26 की औसत 1277 रन बनाए हैं। टी20 की बात की जाए तो 36 मुकबाले खेल हैं जिसमें 16.20 की औसत से 551 रन बनाए हैं। जयदेव ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था।
अगर बात करें आईपीएल की तो उन्होंने आईपीएल में भी कई टीमों के लिए खेला है जिसमें डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लायंस, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस शामिल है।