India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 14 तारीख से दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान को बदल दिया गया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसे अब यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और ओवरऑल स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल (World Test Championship 2025-27 Cycle) की शुरुआत से पहले ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का नया उपकप्तान घोषित किया था। मगर इंजरी की वजह से वह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए अवेलेबल नहीं रह सके थे।
इसके कारण उस दौरान हमें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कप्तानी करते नजर आए थे। लेकिन अब जड़ेजा से कप्तानी छीन ली गई है और एक बार फिर पंत को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और वही हमें एक्शन में नजर आने वाले हैं।
गिल के साथ करेंगे टीम को लीड
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ही हैं और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आगामी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (South Africa Test Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने की कोशिश करते नजर आएंगे। मालूम हो कि दोनों टीमों के बीच जब लास्ट टेस्ट सीरीज खेली गई थी, तो वो एक-एक के बराबरी पर समाप्त हुई थी।
उस दौरान रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे थे और वह टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में हुई थी। इस बार की टेस्ट सीरीज इंडिया में है और इस समय साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन टेस्ट टीमों में से एक है। इस टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब भी अपने नाम कर रखा है।
🚨 Presenting #TeamIndia‘s squad for the Test series against South Africa 👍#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Ca2ccy4KK5
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
इन खिलाड़ियों पर है वर्ल्ड चैंपियंस को हराने की जिम्मेदारी
14 नवंबर से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बोर्ड ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप को मौका दिया है।
ऐसे में अब देखना होगा कि ये सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि इंडिया ने अपनी लास्ट टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज से खेली थी और उस दौरान उसे 2-0 से जीत मिली थी।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।