Gautam Gambhir made plan B to defeat Mumbai Indians, 3 major changes in playing XI, debut of this player

Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मेंटरशिप में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इस समय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली केकेआर अंक तालिका में टॉप पर है। हालांकि अभी भी वह प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी है।

ऐसे में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ होने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं, जिसके तहत 1 खिलाड़ी डेब्यू करता दिखाई दे सकता है। ऐसे में आइए केकेआर बनाम मुंबई (KKR VS MI) के इस मैच के बारे में और अच्छे से जानते हैं और साथ ही कोलकाता की प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

मुंबई के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी केकेआर

Gautam Gambhir made plan B to defeat Mumbai Indians, 3 major changes in playing XI, debut of this player

मालूम हो कि आईपीएल 2024 के मैच नंबर 60 में केकेआर का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला 11 अप्रैल को केकेआर के होम ग्राउंड इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा, जिसे जीतकर प्लेऑफ में अपनी पक्की करने के लिए कोलकाता की टीम प्लेइंग 11 में 3 अहम बदलाव कर सकती है। इन बदलावों के तहत 19 वर्षीय तेज गेंदबाज साकिब हुसैन (Sakib Hussain) को डेब्यू का मौका मिल सकता है। साथ ही मनीष पांडे (Manish Pandey) और नितीश राणा (Nitish Rana) भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों की जगह मिल सकता है मौका

दरअसल, इस सीजन वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने कुछ ख़ास नहीं किया है, जिस वजह से उनकी जगह साकिब हुसैन खेल सकते हैं। साथ ही मनीष पांडे ने मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिसके चलते उन्हें अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) की जगह मौका मिल सकता है।

वहीं नितीश राणा रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। बता दें कि इस समय 11 में से 8 मैच जीतकर केकेआर पहले तो वहीं मुंबई 12 में से 4 मैच जीतकर आठवें स्थान पर है। इस मैच को जीतते ही कोलकाता प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। जबकि मुंबई के लिए जीत-हार कोई मायने नहीं रखता है। लेकिन फिर भी मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या मैच जीतकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेंगे।

Advertisment
Advertisment

मुंबई के खिलाफ मुकाबले के लिए केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, मनीष पांडे, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, साकिब हुसैन और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: Mayank Dagar Biography: मयंक डागर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य