जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): भारतीय क्रिकेट टीम अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। जहां टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया। जबकि अब सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कंगारू टीम पूरी तैयारी के साथ उतरी है।
जिसके चलते अभी एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया आगे चल रही है। वहीं, पिंक बॉल टेस्ट के बाद तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर 14 दिसंबर से खेला जाना है। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बड़ा फैसला ले सकते हैं और टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वापस कप्तानी सौंप सकते हैं।
Jasprit Bumrah को मिल सकती है वापस से कप्तानी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को मिली है। लेकिन रोहित दूसरी बार अभी हाल ही में पिता बने हैं। जिसके चलते रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे और टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने की थी।
बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम के इतिहास रचा और पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। जबकि अब दूसरे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन रोहित शर्मा की कप्तानी में अच्छा नहीं रहा है। जिसके चलते अब गौतम गंभीर तीसरे टेस्ट मैच में वापस से बुमराह को कप्तान बना सकते हैं।
रोहित बल्ले से भी चल रहें फ्लॉप
टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अभी बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। जिसके चलते अब उनकी प्लेइंग 11 में भी जगह को लेकर संदेह जताया जा रहा है। एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए और महज 3 रन ही बना पाए।
जिसके चलते अब हेड कोच गौतम गंभीर कप्तान रोहित से एडिलेड टेस्ट के बाद बात कर सकते हैं और उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में आराम दें सकते हैं। रोहित की कप्तानी भी एडिलेड टेस्ट में अबतक कुछ खास नहीं रही है।
कुछ ऐसा रहा अबतक मैच का हाल
बात करें अगर, दूसरे टेस्ट मैच की तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
जबकि इसके अलावा केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। वहीं, खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया टीम 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना चुकी है और टीम पहली पारी में 17 रनों से आगे चल रही है।