टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का है। 5 मैचों की इस सीरीज के 4 मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम 2-1 से पिछड़ चुकी है और इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही मायूस दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले को जीतने में सफल नहीं हो पाती है तो फिर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
Team India में हो सकते हैं बड़े बदलाव
अगर भारतीय टीम सिडनी के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले को जीतने में सफल नहीं हो पाती है तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शृंखला में हार मिलते ही टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के ऊपर मैनेजमेंट के द्वारा चाबुक चलाई जा सकती है और इन्हें इनके पद से हटाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट गौतम गंभीर के काम और बर्ताव से खुश नहीं है। इस खबर को सुनने के बाद इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
There is a Test match to be played and then there is Champions Trophy. If the performance doesn’t improve, even Gautam Gambhir’s position wouldn’t be safe,” a senior BCCI official told PTI on conditions of anonymity.
— आशुतोष शर्मा (@anonymousme1702) January 2, 2025
गंभीर के पास है 68 दिनों मौका
हाल ही में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से जुड़ी हुई एक खबर वायरल हो रही है कि, लगातार मिल रही असफलताओं के बाद इन्हें बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें यह बताया गया है कि, अगर कुछ दिनों के अंदर टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं होता है तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार नहीं रहता तो फिर तत्काल प्रभाव से इनकी नियुक्ति को निरस्त की जा सकती है। इनकी जगह पर फिर किसी दिग्गज को भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।