Gautam Gambhir may get rest from the coaching position in England T20 series! This veteran will be the new head coach of Team India

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 22 तारीख से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए सभी इंडियन प्लयेर्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि आईपीएल 2025 से पहले यह भारत की अंतिम टी20 सीरीज है।

हालांकि इस सीरीज से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार इंग्लैंड टी20 सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच पद की भूमिका में दिखाई नहीं देंगे। बल्कि किसी अन्य दिग्गज को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। तो आइये जानते हैं कि आखिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जगह किस खिलाड़ी को हेड कोच बनाया जा सकता है।

इंग्लैंड टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का अंतिम मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी करनी है। इसके चलते गंभीर को टी20 सीरीज में कोचिंग से आराम दिया जा सकता है और वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच बन सकते हैं।

वीवीएस लक्ष्मण कर सकते हैं कोचिंग

मालूम हो कि इंग्लैंड टीम को भारत दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज के तुरंत बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है। इस वजह से टी20 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग का जिम्मा उठाते दिखाई दे सकते हैं। टी20 सीरीज के खत्म होने के तुंरत बाद गंभीर टीम के साथ जुड़ चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुट सकते हैं, जिसका आगाज 19 फरवरी से हो सकता है।

19 फरवरी से हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो सकता है और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जा सकता है। मौजूदा जानकारी के अनुसार इसके पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड की टक्कर हो सकती है। मालूम हो कि यह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग करियर का पहला आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला है, जिस वजह से वह इसे जीतने के लिए जी-जान से मेहनत करते दिखाई दे सकते हैं।

नोट: गौतम गंभीर को आराम दिए जाने की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ऐसा फैसला लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गंभीर पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, राहुल-रोहित ही नहीं टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी भी चल रहे चोटिल