Gautam Gambhir: भारत अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है, जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाना है। इस सीरीज के सभी खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री करा सकते हैं जो कंगारुओं के छक्के छुड़ा दें। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
Gautam Gambhir ने शमी को भेजा बुलावा
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए को जीतने के लिए खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर वह इस सीरीज के लिए टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी बुलावा भेज सकते हैं। शमी को अब पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद से यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को बुलावा भेजा सकता है। गंभीर इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहेंगे। जो ऑस्ट्रेलिया की पिच और मैदान के हिसाब से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना जानता हो।
लंबे समय के बाद मैदान पर शमी की वापसी
बता दें पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 की इंजरी के बाद से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस साल मैदान पर वापसी की है। शमी ने फिट होने बाद रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम की ओर से खेल रहे हैं। जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि शमी को बॉर्डर गावस्कर के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाया जा सकता है। मोहम्मद शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ही खेलते नजर आए थे।
शमी का टेस्ट करियर
मोहम्मद शमी ने अपने इंटरनेशनल करियर में टीम इंडिया के लिए 150 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं, जिनमें 64 टेस्ट मुकाबले शामिल हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 64 मुकाबलों में 122 पारियों में गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 3.30 की इकॉनमी रेट से 229 विकेट लिए हैं। वह पिछले 10 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। जिसमें उन्हें घरेलू के साथ ही साथ विदेशी मैदानों और कंडिशन का भी अच्छा अनुभव है।