राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोच पद से हटने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) संभाल रहे हैं। गंभीर की कोचिंग में इंडिया का प्रदर्शन 50-50 रहा है। इंडियन टीम ने कुछ मुकाबले जीते हैं तो वहीं कुछ में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उन्होंने अपनी कोचिंग में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया।
लेकिन अभी तक उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है, जिनके साथ वह खुद क्रिकेट खेलते नजर आते थे। तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए उन्हीं दो खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनके साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक समय पर खेलते दिखाई देते थे।
इन दो खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आते थे Gautam Gambhir
इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इसके अलावा ओवरऑल क्रिकेट करियर में भी कई खिलाड़ियों के साथ खेला। साल 2003 से लेकर 2016 तक चले उनके इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कई युवाओं, कई सीनियर्स के साथ मैदान साझा किया।
इस दौरान वह चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ भी खेलते नजर आए, जो कि इंडियन क्रिकेट इतिहास के दो लीजेंड्स में शुमार हैं और अभी भी एक्टिव हैं। लेकिन कोच बनने के बाद से गंभीर ने उन्हें थोड़ी भी तवज्जो नहीं दी है। एक समय पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार खेलते नजर आने वाले पुजारा और रहाणे इस समय इंडियन टीम से कोशों दूर हैं और अभी भी उनके वापसी के आसार न के बराबर हैं।
2023 में मिला था दोनों को लास्ट मौका
भारतीय इतिहास के दो सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा इंडियन टेस्ट टीम के लिए साल 2023 में लास्ट टाइम खेलते नजर आए थे। अजिंक्य 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तो वहीं पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते दिखाई दिए थे।
इसके बाद से इन दोनों को खेलना तो दूर टीम में भी नहीं चुना गया। इस समय जब इंडियन टीम के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और लगातार टीम में बदलाव देखने को मिल रहा है तब भी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोनों में से किसी को मौका नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के युग का हुआ अंत, टी20 विश्व कप जीतते ही संन्यास का किया ऐलान, करोड़ों फैंस को दिया रूला
भारत के लिए खेलने को तैयार हैं दोनों खिलाड़ी
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों बल्लेबाजों ने कई बार कहा है कि वह इंडियन टीम के लिए खेलने को तैयार हैं। बीसीसीआई जब उन्हें टीम में शामिल होने को कहेगी वह शामिल हो जाएंगे और अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन इन सब के बावजूद बीसीसीआई उनकी ओर नहीं देख रही है। न ही दोनों के दोस्त गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इसपर कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कुछ ऐसा है दोनों का टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा के नाम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 103 टेस्ट मैचों की 156 पारियों में 7195 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पुज्जी ने 43.60 की औसत से यह कारनामा किया है। उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 206 रन है।
अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने 85 मैचों की 144 पारियों में 5077 रन बनाए हैं। उनका औसत 38.46 का है। उनके बल्ले से 188 के बेस्ट स्कोर के साथ 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। रहाणे का औसत 38.46 का रहा है।
यह भी पढ़ें: SRILANKA T20I SERIES के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, 200+ स्ट्राइक रेट वाले 3 फिनिशर को मौका