Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है और इसे टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. अब इन दोनों टीमों को 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आमने-सामने आना होगा.

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जिस तरह से टेस्ट सीरीज को भारत के नाम किया है ठीक उसी तरह अपनी कोचिंग में टी-20 श्रृंखला में भी जीत दर्ज करना चाहेंगे. ऐसे में इसी को ध्यान में रखते हुए गंभीर ने पहले टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन में 8 ऑलराउंडर को मौका दिया है, जो टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir की खूंखार इलेवन में अभिषेक और संजू करेंगे ओपनिंग

अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच की बात करें तो यह मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. पहले मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सलामी बल्लेबाज के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को उतार सकते हैं.

संजू ने कई मौकों पर ओपनिंग की है और यहां पर भी पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा उनके साथी के रूप में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं. शर्मा पहले ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं और शतक भी जड़ चुके हैं और इसी वजह से अभिषेक को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जा सकता है.

यह 8 ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं शामिल

Team India

दरअसल, इस लिस्ट में ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हैं और कुल मिलाकर भारत के पास इस ग्यारह में कुल 8 गेंदबाजी के विकल्प मौजूद होंगे. इस लिस्ट में पहला नाम हार्दिक पांड्या का शामिल होगा, जो अपने बल्ले और गेंद के साथ योगदान देते हुए नजर आने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक के अलावा इस लिस्ट में वॉशिंगटन सुंदर भी शामिल हो सकते हैं और वे अंतिम ग्यारह में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इन दोनों के अलावा शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: टी20 को टेस्ट की तरह खेलने वाले अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीदा, 2 करोड़ की भारी रकम देकर किया शामिल