Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गौतम गंभीर को हुआ अपनी गलती का अहसास, इंदौर वनडे के लिए प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव; खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री

गौतम गंभीर को हुआ अपनी गलती का अहसास, Indore वनडे के लिए प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव; खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री

IND vs NZ Indore ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज इंदौर में होल्कर स्टेडियम खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि पिछले मैच में हार के कारण सीरीज बराबरी पर है। ऐसे में जो भी टीम तीसरा वनडे जीतेगी, उसके नाम सीरीज हो जाएगी।

इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने एक जैसी प्लेइंग 11 के साथ खेलने का फैसला किया था लेकिन इंदौर वनडे (Indore ODI) के लिए गौतम गंभीर ने एक बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव तेज गेंदबाजी विभाग में हुआ है।

इंदौर वनडे (Indore ODI) के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 से इस तेज गेंदबाज को किया ड्रॉप

गौतम गंभीर को हुआ अपनी गलती का अहसास, Indore वनडे के लिए प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव; खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री

राजकोट में दूसरा वनडे गंवाने के बाद, भारत को सीरीज जीतने के लिए इंदौर (Indore) में हर हाल में जीत चाहिए। इसी वजह से शायद गौतम गंभीर ने पहले दो वनडे में खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप करने का फैसला किया। प्रसिद्ध को शुरुआत के दोनों मैचों में खिलाया गया लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसकी वजह से गंभीर ने उन्हें बाहर कर दिया है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने वडोदरा में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 2 विकेट जरूर लिए थे लेकिन इसके लिए उन्हें 60 रन खर्च करने पड़े थे। वहीं, राजकोट में प्रसिद्ध ने शुरूआती ओवरों में हेनरी निकोलस को आउट किया लेकिन इसके बाद विकेट निकालने में पूरी तरह से असफल रहे। उन्होंने दूसरे वनडे में 1/49 के आंकड़े दर्ज किए।

ऐसे में दो मैचों में साधारण प्रदर्शन की सजा प्रसिद्ध कृष्णा को भुगतनी पड़ी है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर (Indore) में खेले जा रहे तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया है।

प्रसिद्ध कृष्णा की जगह इस खिलाड़ी को मिला इंदौर वनडे (Indore ODI) के लिए प्लेइंग 11 में मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे वनडे में टीम इंडिया ने प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप करके तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया है, जो शुरूआती दो मैचों में बेंच पर रहे थे। अर्शदीप को ना खिलाए जाने पर रविचंद्रन अश्विन ने भी हैरानी जताई थी लेकिन अब गौतम गंभीर ने अपनी गलती सुधारकर उन्हें निर्णायक मैच के लिए प्लेइंग में शामिल कर लिया है।

अर्शदीप सिंह के आने से इंदौर वनडे (Indore ODI) के लिए टीम इंडिया के पेस अटैक में थोड़ी विविधता भी नजर आ रही है, अन्यथा इससे पहले तीनों ही तेज गेंदबाज (प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और हर्षित पटेल) एक जैसे लग रहे थे। अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन वनडे में पांच विकेट झटके थे। इसके बाद, विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ फाइव विकेट हॉल भी लिया था। भारत को उम्मीद होगी कि अर्शदीप जिस तरह से टी20 क्रिकेट में कमाल करते हैं, वैसा ही कमाल तीसरे वनडे में करें और भारत की जीत दर्ज करने में मदद करें।

इंदौर वनडे (Indore ODI) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

FAQs

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इंदौर वनडे के लिए प्रसिद्ध कृष्णा की जगह किस खिलाड़ी को मौका मिला है?
अर्शदीप सिंह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंदौर के किस स्टेडियम में खेला जा रहा है?
होल्कर स्टेडियम

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL और इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी का रास्ता हुआ साफ, सरकार से मिली अनुमति; RCB के घरेलू मैच नहीं होंगे शिफ्ट!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!