Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेंगे।

Team India से बाहर हुए Shivam Dube

अपने चहेते के लिए गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से किया बाहर, अब कभी नहीं होगी वापसी 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को भारत बनाम बांग्लादेश टी20आई सीरीज से बाहर कर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा को झटका लगा है। ग्वालियर में होने वाले पहले टी20 मैच से एक दिन पहले ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट की वजह से टीम से बाहर कर दिए गए हैं। बीसीसीआई ने अपने बयान में इसकी जानकारी दी। दुबे को पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर किया गया है।

Tilak Varma लेगें Shivam Dube की जगह

बीसीसीआई ने बताया कि शिवम दुबे की टीम इंडिया में तिलक वर्मा टीम में शामिल किए जाएंगे। तिलक वर्मा भी गौतम गंभीर की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में गंभीर उन्हें खास टिप्स दे सकते हैं। तिलक वर्मा ने भारत के लिए अब तक खेले गए 16 टी20 मैचों में 336 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। वर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भारत के लिए पदार्पण किया था। इसके साथ ही उन्होंने एशियन गेम्स में टीम इंडिया के लिए अर्धशतक जड़ा था। अगर इस सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो उनकी जगह पक्की हो जाएगी।

Shivam Dube की वापसी मुश्किल

भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे शिवम दुबे की टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल है क्योंकि यह कोई नहीं जानता है कि उनकी चोट कब तक ठीक होगी। दुबे इस समय 31 साल के हैं। ऐसे में अगर यह चोट गंभीर हुई तो वें कम से कम 6 महीने के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या भी इस समय फॉर्म में लौट आए हैं और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में शिवम दुबे की टीम में वापसी काफी मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: हार्दिक-सूर्या-बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को नंबर-1 पर रिटेन कर रही मुंबई इंडियंस, नीता अंबानी 18 करोड़ देने को तैयार