गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया अभी हाल ही में श्रीलंका के दौरे से 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलकर आई है। जिसमें टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि श्रीलंका के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को अपने घर पर बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज भी बांग्लादेश के साथ खेलनी है। वहीं, शानदार प्रदर्शन के बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दो युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं दे सकते हैं।
Gautam Gambhir इन 2 खिलाड़ियों को नहीं दे सकते हैं मौका
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दे सकते हैं।
क्योंकि, अपने निर्णय को लेकर काफी चर्चे में रखते हैं और वह ऐसे खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताते हैं। जो की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सके। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिल सकता है।
शानदार रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
अगर बात करें ईशान किशन और पृथ्वी शॉ के हालिया प्रदर्शन की तो इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी करने के लिए काफी मेहनत की है। क्योंकि, पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड वनडे कप 2024 में शानदार बल्लेबाजी की है।
पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट में अबतक 8 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 8 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 343 रन ठोके हैं। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड टीम की तरफ से खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है।
बांग्लादेश का भारत दौरा
19 सितंबर, इंडिया बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट
27 सितंबर, भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट
06 अक्टूबर, इंडिया बनाम बांग्लादेश, पहला टी20 मैच
09 अक्टूबर, भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी20 मैच
12 अक्टूबर, भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी20 मैच