Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में कोचिंग करते नजर आ रहे हैं और उनकी कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम का प्रदर्शन भी काफी शानदार है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में मात दे रही है और अब इंडिया का अगला टारगेट टी20 वर्ल्ड कप 2026 जितना है। हालांकि इससे पहले हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने बताया कि केवल एक ही व्यक्ति हैं, जिनसे वह इंस्पायर होते हैं।
इस व्यक्ति को Gautam Gambhir ने बताया अपना आइडल

दरअसल, क्रिकेट की दुनिया में अक्सर लोग अलग-अलग खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं। कुछ मौजूद क्रिकेटर जबकि कुछ पुराने क्रिकेटर्स के पद चिन्हो पर चलकर अपना नाम बनाते हैं। लेकिन गौतम गंभीर थोड़ा हटके हैं। गंभीर भारतीय स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बताया कि केवल एक ही व्यक्ति हैं, जिससे अब तक वो इंस्पायर हुए हैं और वो हैं शहीद भगत सिंह।
Gautam Gambhir said – “If there is one who’s inspired me, till now. It has been Shaheed Bhagat Singh”. (Asian Paints). pic.twitter.com/atHECX7JhE
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 27, 2026
गंभीर को होना पड़ रहा है काफी ज्यादा ट्रॉल
मालूम हो कि बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टी20 क्रिकेट में तो कमाल कर रहे हैं उनकी कोचिंग में अभी तक इंडिया एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। लेकिन वनडे और टेस्ट में बेहद ही बुरा हाल है। अब तक भारतीय टीम वनडे और टेस्ट में कमाल दिखा पाने में पूरी तरह से नाकामयाब रही है और यही वजह है कि उन पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड के हाथों भारतीय सरजमीं पर भारत में कोई वनडे सीरीज हारी है। इतना ही नहीं बीते साल भारत को ऑस्ट्रेलिया से वनडे और साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 4th T20 MATCH PREDICTION: इस टीम का जीतना पक्का, पहली इनिंग में 200 नहीं बनेगा इतने रन का स्कोर
जा सकती है कोचिंग
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीतने में कामयाब नहीं रहती है, तो बीसीसीआई उनसे कोचिंग छीन सकती है और यह जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को मिल सकती है। मालूम हो कि गौतम गंभीर के कई फैसले अक्सर टीम इंडिया के ही खिलाफ जाते हैं, जिस वजह से उनकी कोचिंग पर खतरा मंडरा रहा है।
हालांकि तमाम इंडियन फैंस और खुद गौतम गंभीर भी यही दुआ कर रहे होंगे कि टीम इंडिया एक बार फिर ट्रॉफी जीत जाए। मालूम हो कि इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और अगर इंडिया एक बार फिर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहती है तो वह इतिहास रच देगी। इतिहास में आज तक किसी भी डिफेंडिंग चैंपियन ने ट्रॉफी डिफेंड नहीं की है।
FAQs
गौतम गंभीर की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की अपडेटेड टीम का हुआ ऐलान, 35 वर्षीय कप्तान, तो 32 साल का उपकप्तान