गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया इस समय ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के कोच बने है तब से वो अपने मन पसंद के खिलाड़ियों को मौका दे रहे है. रोहित शर्मा अभी टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे में कप्तान है लेकिन गंभीर अब उनको कप्तान के रूप में नहीं देखना चाहते है और अब वो तीनों फॉर्मेट में अलग अलग खिलाड़ियों को कप्तान बनाना चाहते है. तो चलिए जानते हैं कि गंभीर किन खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी दिला सकते है.
Gautam Gambhir बनाना चाहते हैं बुमराह को टेस्ट कप्तान
इनसाइड रिपोर्ट में छपी एक खबर के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अब टीम को ट्रांजीशन से निकालने के लिए अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान चाहते है. टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान है लेकिन गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अब बुमराह को कप्तान बनवाना चाहते है. बुमराह ने रोहित की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया दो में से एक मैच जीती थी.
यशस्वी बन सकते हैं टेस्ट में उपकप्तान
वहीँ वो यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनवाना चाहते है. वो चाहते है कि यशस्वी को उनके अंडर रहकर ग्रूम किया जा सकता है और वो भविष्य में टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते है. क्योंकि बुमराह की उम्र भी धीरे धीरे बढ़ रही है और उनके वर्कलोड को भी मैनेज करना पड़ता है जिसकी वजह से यशस्वी को उपकप्तान बनाया जा सकता है.
हार्दिक को बनाया जा सकता है वनडे कप्तान
वहीँ इस खबर के अनुसार ही, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी भी ली जा सकती है और उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी जा सकती है. हार्दिक इस के पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी अच्छा था.
टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे है लेकिन जब से वो कप्तान बने है तब से उनकी फॉर्म काफी खराब चल रही है और अगर वो इसी तरह से फॉर्म में चलते रहे तो उनकी जगह पर हार्दिक को ही टी20 की कप्तानी भी दी जा सकती है. वहीँ बीसीसीआई ने अभी कप्तानी पर कोई निर्णय नहीं लिया है वो अभी चैंपियंस ट्रॉफी का इंतज़ार कर रही है उसके बाद ही वो कप्तानी के ऊपर कोई फैसला ले सकती है.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी से ऋषभ पंत बाहर! नहीं खेलेंगे मैच, ये मैच विनर खिलाड़ी करेगा रिप्लेस