गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अभी भारत के साथ चेन्नई हैं। क्योंकि, 19 सितंबर से इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। गंभीर के ऊपर इस सीरीज में नजरें बनी रहेंगी। क्योंकि, बतौर हेड कोच गंभीर का यह पहला टेस्ट सीरीज है। बता दें कि, गंभीर को अपने पहले वनडे सीरीज में बतौर हेड कोच हार मिली थी।
जिसके चलते अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन योजना बनाने चाहेंगे और टीम को जीत दिलाने चाहेंगे। वहीं, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले गंभीर ने अपनी आईपीएल (IPL) की ऑल टाइम प्लेइंग 11 चुनी है। जिसमें गंभीर ने कोहली, रोहित और धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।
Gautam Gambhir ने दी की रोहित-कोहली और धोनी जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुआ था और अबतक कुल 17 सीजन खेले जा चुकें हैं। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में बड़े रिकार्ड्स बनाए। जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल की ऑल टाइम प्लेइंग 11 में आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी को ही जगह नहीं दी।
धोनी और रोहित के नाम बतौर कप्तान आईपीएल की 5 ट्रॉफी है। जबकि विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन गंभीर ने इसके बाद भी इन खिलाड़ियों में से किसी भी को अपनी आईपीएल की ऑल टाइम प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है।
महज 5 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
बता दें कि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल की प्लेइंग 11 में महज 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें उन्होंने अपने नाम के अलावा रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, पियूष चावला और सूर्यकुमार यादव को जगह दी। गंभीर आईपीएल में उथप्पा, यूसुफ, पियूष और सूर्या के साथ खेल चुकें हैं। जिसके चलते उन्होंने अपनी टीम में इन खिलाड़ियों को जगह दी है।
हालांकि, इन सभी भारतीय खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि गंभीर ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज़ के रूप में केवल मोर्ने मोर्केल को जगह दी है। इसके अलावा उनकी टीम में 4 स्पिनर खिलाड़ी हैं। वहीं, जैक कालिस और आंद्रे रसल के रूप में 2 ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं।
Gautam Gambhir ने इन खिलाड़ियों की दी अपनी ऑल टाइम IPL प्लेइंग 11 में जगह
गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव, जैक्स कैलिस, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, शाकिब-अल हसन, सुनील नरेन, पीयूष चावला, डेनियल विटोरी, मोर्ने मोर्कल।