गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। जिसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) का नया हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बनाया गया है। जिसके चलते अब इंडिया बदलाव देखने को मिल चुका है।
गंभीर पहली बार बतौर हेड कोच श्रीलंका के दौरे पर गए थे। जहां टीम को वनडे सीरीज में हार मिली। जबकि टी20 सीरीज में टीम जीत हासिल करने में सफल रही थी। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर गंभीर के निर्णय भी सवालों के घेरे में रहे थे। जबकि अब गंभीर 3 साल से बाहर चल रहे एक फ्लॉप खिलाड़ी की दोबारा टीम इंडिया में एंट्री करा सकते हैं।
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका
श्रीलंका सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को अपने घर पर बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब टीम से बाहर चल रहे स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की दोबारा टीम में वापसी करा सकते हैं।
क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मानना है कि, वरूण चक्रवर्ती को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
साल 2021 में किया था वरुण ने डेब्यू
भारतीय टीम के 32 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को साल 2021 में डेब्यू का मौका मिला था। जबकि वरूण चक्रवर्ती को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
जिसके बाद वरूण चक्रवर्ती को दोबारा टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। हालांकि, बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में वरूण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। भारत और बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जानी है।
वरूण चक्रवर्ती का क्रिकेट करियर
बात करें अगर, स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक महज 6 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम मात्र 2 विकेट है। जिसके चलते वरूण चक्रवर्ती को दोबारा टीम में जगह नहीं मिली।
वरूण चक्रवर्ती अबतक आईपीएल में 70 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 83 विकेट हैं। वहीं, आईपीएल 2024 में वरूण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 21 विकेट झटके थे।