IND vs WI: भारतीय टीम मैदान में अपना जलवा दिखाने को फिर से तैयार है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया भी नजर आएगी। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में है। वहीं अगले महीने भारत को घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम का चयन सितंबर के मध्य में होने की उम्मीद है। उससे पहले घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का आयोजन हो रहा है, जिसके माध्यम से कई खिलाड़ी नेशनल टीम में जगह बनाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की शुरुआत 28 अगस्त को हुई थी और 4 सितंबर से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। अभी तक कई बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज में चुने जाने की दावेदारी मजबूत लग रही है। हालांकि, दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने सेमीफाइनल में शतक लगाया है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से कनेक्शन के कारण शायद हेड कोच गौतम गंभीर उनका चयन टीम में ना करें। ये दो खिलाड़ी कौन हैं, इसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देने जा रहे हैं।
गायकवाड़ और जगदीशन ने Duleep Trophy में लगाए शतक
हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में शतकीय पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखी और वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा। गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 206 गेंदों में 25 चौके व 1 छक्के की मदद से 184 रनों की पारी खेली।
वहीं बात करें एन जगदीशन की तो उन्होंने भी कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन के खिलाफ साउथ जोन के लिए पारी की शुरुआत करने आए एन जगदीशन का बल्ला खूब चला। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए। आउट होने से पहले जगदीशन ने 352 गेंदों में 197 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
ऋतुराज और जगदीशन का CSK से क्या है कनेक्शन?
आईपीएल फॉलो करने वालों को पता होगा कि ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत इसी फ्रेंचाइजी से की थी और एमएस धोनी को बाद में कप्तान के रूप में रिप्लेस भी किया। वहीं एन जगदीशन भी पांच सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, बाद में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद, 2023 में जगदीशन केकेआर का हिस्सा बने लेकिन 2024 और 2025 में अनसोल्ड रहे।
ऋतुराज और जगदीशन को Duleep Trophy में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद गंभीर क्यों नही देंगे मौका?
दरअसल, ऐसा माना जाता है कि भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पसंद नहीं करते हैं। गंभीर के नापसंद की वजह सीएसके में एमएस धोनी का होना बताया जाता है। इसी वजह से जब भी कोई स्क्वाड आता है तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है।
इसी वजह से गौतम गंभीर इन दोनों को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अच्छा करने के बावजूद शायद वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शायद ना चुनें। ऋतुराज तो काफी समय से बाहर ही चल रहे हैं। हालांकि, जगदीशन को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें तब मौका मिला जब ईशान किशन ने खुद को अनुपलब्ध बताया था।