भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जब से भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है तब से टेस्ट क्रिकेट में टीम का बंटाधार हो चुका है। गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को अपने ही घर में कीवी टीम से हार का सामना करना पड़ा था और से बाद इनकी आलोचना की गई थी। जब इनकी कोचिंग में भारतीय टीम को अपने ही घर में 144 सालों के बाद टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो राहुल द्रविड़ के समर्थक इनके ऊपर बरस पड़े और कहने लगे कि, द्रविड़ होते तो आज ये हाल टीम का नहीं होगा।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बीच आकड़े कैसे हैं और भारतीय टीम के लिए किस कोच की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा है। दोनों ही दिग्गज कोचों ने अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को किन टूर्नामेंट में जीत दिलाई है और किन टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। इन आकड़ों को देखने के बाद समर्थकों के मन में चल रहे सभी सवालों का जवाब आसानी के साथ मिल जाएगा। हालांकि तुलना करने से पहले ही आपको बता दें कि, अभी गौतम ने अपने कार्यकाल का पहला साल ही पूरा किया है।
Gautam Gambhir vs Rahul Dravid: कब हुए थे दोनों दिग्गज कोच नियुक्त

भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2021 के नवंबर महीने में कोच नियुक्त किया गया था। ये साल 2024 टी20आई वर्ल्डकप के बाद अपने पद से मुक्त हुए थे। वहीं टी20आई वर्ल्डकप 2024 के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है और श्रीलंका दौरे इनके कार्यकाल का पहला दौरा था।
टेस्ट क्रिकेट में दोनों के आकड़े
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2021 के नवंबर महीने में भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था। बतौर कोच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज इनके कार्यकाल की पहली सीरीज थी। इस सीरीज में भारतीय टीम को 1-0 से जीत मिली थी और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम गई थी और वहाँ पर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद भारतीय टीम ने अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की थी और इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। फिर बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली थी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने 1-1 से उनके घर में सीरीज ड्रॉ की और 4-1 से अपने घर में इंग्लैंड से सीरीज जीती। कुल मिलाकर देखा जाए तो भारतीय टीम ने द्रविड़ की कोचिंग में 24 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 15 मैचों में जीत, 7 मैचों में हार और 2 मैच ड्रॉ हुए हैं।
दूसरी तरफ अगर मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल की बात करें तो इनकी कोचिंग में भारतीय टीम का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है और इन्हें अधिक मैचों में हार का सामना करना है। बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से विजयी आगाज करने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 3-0 से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा और फिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। इनकी अभी तक की कोचिंग में भारतीय टीम ने कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 5 मैचों में जीत, 8 मैचों में हार और 2 मैच ड्रॉ हुए हैं।

ओडीआई में दोनों के आकड़े
बतौर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ओडीआई क्रिकेट में निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा है और इसी वजह से इन्हें ट्रोल भी किया जाता है। इनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने कुल 67 ओडीआई मैच खेले हैं और इस दौरान भारतीय टीम को 45 मैचों में जीत हासिल की है और 18 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 4 मुकाबले बेनातीजा रहे हैं।
अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग कार्यकाल की बात करें तो इनका कार्यकाल ओडीआई के लिहाज से बेहद ही शानदार हैं। भले ही पहली ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद इन्होंने इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया और इसके बाद इन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण सीरीज को जिताया।

टी20आई में दोनों के आकड़े
अगर बात करें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के टी20क्रिकेट में प्रभाव की तो इनकी कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इनकी कोचिंग में 52 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 35 मैचों में भारतीय टीम को जीत का सामना करना पड़ा है और 14 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान इनका विनिंग प्रतिशत 67.3 है। वहीं इनकी कोचिंग में भारतीय टीम को एशिया कप 2022 और टी20आई वर्ल्डकप 2022 में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद टी20आई वर्ल्डकप 2024 में भारतीय टीम को जीत का सामना करना पड़ा था।
वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग कार्यकाल की बात करें तो इनका भी टी20आई में कार्यकाल बेहद ही शानदार रहा है। इनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने कुल 11 टी20आई मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 10 मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है और एक मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

निष्कर्ष
अगर अकड़ों के हिसाब से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच आकड़ों की बात करें तो आकड़ों के मामले में राहुल द्रविड़ बहुत आगे हैं। लेकिन गौतम गंभीर का कार्यकाल अभी सिर्फ एक साल का ही हुआ है और ऐसे में इनके आकड़ों में बदलाव हो सकता है। दोनों ही दिग्गज कोचों के प्रदर्शन की बात करें तो द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 और टी20आई वर्ल्डकप 2024 में जीत हासिल की थी। वहीं गंभीर ने अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बेहतरीन टूर्नामेंट को जिताया है।
इसे भी पढ़ें – Most Ducks in Asia Cup T20I: रोहित-विराट समेत इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार हुए 0 पर आउट