बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जुलाई के महीने में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। जब से गंभीर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है तभी से टीम का डाउन फाल भी शुरू हो गया है। भारतीय टीम को पहले श्रीलंका दौरे पर ओडीआई सीरीज में करारी हार मिली थी और इसके बाद घर में न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज हराया था। अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी भारतीय टीम की स्थिति बेहद ही नाजुक है और भारतीय टीम यह शृंखला हारने के मुहाने पर खड़ी हुई है। लगातार मिल रही असफलताओं के बाद अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
इस वजह से ट्रोल हो रहे हैं Gautam Gambhir
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम के कोच नियुक्त हुए हैं तभी से इनके खिलाफ ट्रोलिंग की जा रही है। गंभीर के बारे में कहा जा रहा है कि, ये कभी हेड कोच के पद के लिए बीसीसीआई की निगाहों में ही नहीं थे और अब जब असफलताऐं मिल रही हैं तो इसका जिम्मेदार इन्हीं को ठहराया जा रहा है। क्रिटिक्स का मानना है कि, गौतम गंभीर किसी भी सूरत में भारतीय टीम के कोच बनने लायक नहीं है और अब जब भारतीय टीम हर एक मोर्चे में फेल हो रही है तो फिर इन्हें पद से हटाना चाहिए।
View this post on Instagram
ये खिलाड़ी था कोच बनने का दावेदार
जब राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने की खबरें आई तब सोशल मीडिया पर यह खबर आई थी कि, अब दिग्गज खिलाड़ी रहे वीवीएस लक्ष्मण को मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त हो सकते हैं। लेकिन लक्ष्मण ने बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था और इन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाओं को जारी रखने की बात कही। इनके अलावा भी भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए वूरकेरी वेंकट रमन का नाम भी सामने आया था और इन्होंने बीसीसीआई के सामने कोच पद के लिए इंटरव्यू भी दिया था।
इसे भी पढ़ें – अंतिम समय पर जसप्रीत बुमराह के साथ धोखा! नहीं बनेंगे टेस्ट कप्तान, रोहित की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी