Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज (India vs Bangladesh) की तैयारियों में जमकर लगे हुए हैं। भारतीय टीम (Team India) ने भले ही श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज जीत ली है, लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया को श्रीलंका जैसी कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बांग्लादेश दौरे पर कोई गलती नहीं चाहते हैं।

Gautam Gambhir से छीना जा सकता है हेड कोच का पद

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में श्रीलंका सीरीज से कार्यभार संभाला है और अपने पहले ही दौरे पर श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के सामने भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर टीम इंडिया हारी, तो दो दोयम दर्जे की टीमों से टीम इंडिया के हारने के बाद गौतम गंभीर से भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद का छीना जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इससे पहले LSG के मेंटोर पद से हटाए गए थे Gautam Gambhir

इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गौतम गंभीर मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन और विवादों में रहने के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गौतम गंभीर को मेंटोर के पद से निकाल दिया था। हालांकि, गौतम गंभीर इसके बाद अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए के मेंटोर की भूमिका निभाते हुए आईपीएल 2024 का खिताब दिलाया था।

Gautam Gambhir अपनी कप्तानी में KKR को दिलाए हैं दो खिताब

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक के लिए बतौर ओपनर खेल चुके गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए और कप्तानी करते हुए दो आईपीएल खिताब दिलाए हैं। वहीं, अपनी मेंटोरशिप में तीसरा खिताब दिलाया है। तीसरे खिताब के साथ केकेआर आईपीएल के टॉप 3 टीमों से एक बन गई है। आईपीएल में अब तक सिर्फ तीनों टीमें ऐसा कर पाई हैं और इसमें सीएसके, एमआई और केकेआर शामिल है।

यह भी पढ़ें: वापसी के साथ ही ईशान किशन कप्तान, तो पृथ्वी उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी कच्ची टीम इंडिया