बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series): टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) खेलनी है. ये सीरीज न सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी बहुत अहम है.
क्योंकि अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाती है तो गंभीर का हेड कोच के तौर पर पत्ता कट सकता है जबकि ये जिम्मेदारी अब इस महान खिलाडी को दी जा सकती है.
बॉर्डर गावस्कर तय करेगी गंभीर का भविष्य
आपको बता दें, कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नतीजे टीम इंडिया के हक़ में नहीं आते है, तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोच के पद से हटाया जा सकता है या फिर उन्हें सिर्फ एक फॉर्मेट की कोचिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. गंभीर को या तो वाइट बॉल की कोचिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी या फिर वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग कर सकते हैं. अब टीम इंडिया के अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग कोच हो सकते है.
वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं अगले कोच
गंभीर को कॉच के पद से हटाकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) को दी जा सकती है. लक्ष्मण इस समय साउथ अफ्रीका में हो रही टी 20 सीरीज में बतौर हेड कोच गए हुए है. लक्ष्मण पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है लेकिन वो अभी एनसीए के प्रमुख की जिम्मेदारी संभल रहे है.
लक्ष्मण पहले भी कर चुके हैं टीम इंडिया की कोचिंग
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है. लक्ष्मण इसके पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है. उस समय के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 की तैयारी के चलते आयरलैंड नहीं गए थे जिसकी वजह से लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था.
आपको बता दें, कि एशिया कप 2023 के पहले आयरलैंड के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. उस सीरीज में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को दी गयी थी. आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज इंडिया ने 2-0 से जीती थी. जबकि एक मैच में बारिश हो गयी थी जिसके कारण कोई नतीजा नहीं आया था.