India vs New Zealand Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही 2-0 से हार चुकी है और अगर वह तीसरा मैच भी हार जाती है तो सीरीज को 3-0 से गंवा बैठेगी।
हालांकि तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करेगी यह देखने वाली बात होगी। मगर उससे पहले आई खबर के अनुसार मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग 11 तय कर ली है, जिसमें न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की हार के सबसे बड़े विलेन को भी मौका दिया जा रहा है।
गौतम गंभीर ने शुरू की प्लानिंग
दरअसल, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने की वजह से टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई कर पाना काफी मुश्किल हो गया है। अगर इंडियन टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-1 या 4-0 से जीत दर्ज करती है तो वह फाइनल में अपनी जगह बना सकती है और इसलिए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ ही साथ कप्तान रोहित शर्मा ने तैयारी शुरू कर दी है।
खबरों की मानें तो इस तैयारियों के तहत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग 11 फिक्स कर ली गई है, जिसमें न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की हार के सबसे बड़े विलेन विराट कोहली को भी मौका दिया जा रहा है।
विराट कोहली को भी मिल रहा है मौका
बता दें कि विराट कोहली काफी बड़े खिलाड़ी हैं। लेकिन न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में वह फ्लॉप रहे हैं, जिसके चलते फैंस द्वारा उन्हें बाहर किए जाने की मांग की जा रही थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। बल्कि वह हमेशा के तरह प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया जाता कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, नितीश कुमार रेड्डी, आर जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुन्दर।