Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, इस दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ओ वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग दे रहे हैं। वहीं गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए उड़ान भरते हुए दिखाई देगी।

बतौर कोच यह दौरा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और इसके बाद इनका टेस्ट इंग्लैंड के दौरे पर होगा और इसके लिए भी शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर के द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए भी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।

Gautam Gambhir चाहते हैं रोहित शर्मा हों टीम के कप्तान

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के दरमियान रिश्ते बेहद ही शानदार हैं और दोनों के बीच अंडरस्टैन्डिंग भी देखने को मिलती है। गौतम गंभीर, रोहित शर्मा को बहुत ही अधिक रेट करते हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इन्हें ही कप्तान नियुक्त किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहते हैं कि, इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी यही करें। इस दौरे पर टीम इंडिया का उपकप्तान अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नियुक्त किया जा सकता है।

ये खिलाड़ी नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया का हिस्सा

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए विराट कोहली, सरफराज खान और मोहम्मद सिराज को नहीं चुना जाएगा। ये खिलाड़ी बाद में टीम इंडिया के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मयंक यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

इसे भी पढ़ें – ODI-T20I के लिए टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 64 शतक जड़ने वाला भारतीय खिलाड़ी गंभीर को करेगा रिप्लेस

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...