बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अजित अगरकर को करीब डेढ़ साल पहले मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर दिया गया गया है। अब टीम इंडिया (Team India) के लिए खिलाड़ियों का चुनाव इन्हीं की अध्यक्षता वाली चयन समिति करती है। हालांकि कहा जाता है कि, टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और किसे बाहर किया जाएगा इसमें हेड कोछ गौतम गंभीर भी हस्तक्षेप करते हैं।
लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह दावा करते हैं कि, टीम इंडिया (Team India) में एक खिलाड़ी के चयन को कोई भी नहीं रोक पाता है क्योंकि इस खिलाड़ी के ऊपर सीधे ही मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का हाथ है। इस खबर को सुनने के बाद अब सभी लोग इस खिलाड़ी के बारे में बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
लगभग पक्का रहता है इस खिलाड़ी का Team India में चयन
जब भी किसी द्विपक्षीय दौरे या मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन किया जाता है तो उसमें टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का चयन लगभग पक्का माना जाता है। जडेजा लंबे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और कोई भी ताकत इनहने स्क्वाड से बाहर करने के बारे में विचार नहीं कर सकती है।
जडेजा मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे मजबूत स्तम्भ हैं और इन्होंने भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। इसके बावजूद भी अगर किसी दौरे में ये प्रदर्शन करने में फेल होते हैं तो भी इन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप नहीं किया जाता है।
बेहद ही शानदार है Team India के लिए प्रदर्शन
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए कुल 80 टेस्ट मैचों में 34.74 की औसत से 3370 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 24.14 की बेहतरीन औसत से 323 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 197 मैचों में 32.42 की औसत से 2756 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 220 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 की बात करें तो इन्होंने 41 पारियों में 515 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 54 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान के बाद अब भारत 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी वेस्टइंडीज, ये 15 भारतीय खिलाड़ी करेंगे मुकाबला, शुभमन गिल कप्तान