Team India: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को आईसीसी का नया अध्यक्ष बना दिया गया है और अब ये ज्यादा दिनों तक बीसीसीआई के सचिव पद पर आसीन नहीं रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी के नए पद को संभालेंगे और बीसीसीआई के लिए नए सचिव का ऐलान किया जाएगा।
अब जो भी बीसीसीआई का नया अध्यक्ष मनोनीत होगा टीम इंडिया का संचालन वही करता हुआ दिखाई देगा। इसी के साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, अब टीम इंडिया के फ्लॉप खिलाड़ी को कभी भी टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, यह खिलाड़ी अब टीम इंडिया में दोबारा कभी मौका नहीं दिया जाएगा।
सुपर फ्लॉप है यह खिलाड़ी
पिछले कुछ सालीं से टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी खेलने के लिए आए हैं जो लगातार फ्लॉप हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कभी भी भारतीय टीम से बाहर नहीं किया गया है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लगातार कई महीनों से भारतीय टीम के लिए फ्लॉप साबित हो रहे हैं और इसके बावजूद चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें कभी बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है।
Team India से जल्द बाहर होंगे KL Rahul
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, अब इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें किसी दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के द्वारा रिलीज किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन का हालिया फॉर्म बहुत ही बेहतरीन है।
कुछ इस प्रकार है केएल राहुल का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का रहा है। केएल राहुल क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया के सबसे बड़े वीक लिंक बनकर उभरे हैं। राहुल ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 50 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 34.08 की औसत से 2863 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 77 मैचों की 72 पारियों में 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में इन्होंने 72 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं।