हेड कोच बनते ही शुरु हुई गौतम गंभीर की मनमानी, एक भी टेस्ट मैच ना खेले खिलाड़ी को बना दिया कप्तान 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जबसे कमान संभाली है, उस समय से ही तमाम तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने दोस्तों को भारत के कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया.

गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने कोचिंग स्टाफ में अभिषेक नायर, रयान टेन डोशेट और अब मोर्ने मोर्केल को को शामिल किया है. इस बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ पर टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तान बना दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्तान

हेड कोच बनते ही शुरु हुई गौतम गंभीर की मनमानी, एक भी टेस्ट मैच ना खेले खिलाड़ी को बना दिया कप्तान 2

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चारों टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में इस बार कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए भी नजर आएंगे। ऐसे में अभिन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है.

ईश्वरन को दलीप ट्रॉफी में टीम ‘बी’ का कप्तान बनाया गया है और अब वे इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि ईश्वरन ने टीम इंडिया के लिए अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और इसके बाद भी उन्हें कप्तान बनाया गया है.

ईश्वरन का करियर

ईश्वरन के अगर घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 94 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.65 की औसत से 7006 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं.

Advertisment
Advertisment

बता दें कि उन्हें एक बार टीम इंडिया में भी चुना गया था लेकिन इस खिलाड़ी को अपना डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. ईश्वरन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला.

हालाँकि, अब इस खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया गया है और ऐसा गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद किया गया है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आने वाले समय में भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं लेकिन उससे पहले उन्हें इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

दलीप ट्रॉफी के टीम ‘बी’ का स्क्वाड

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, मुशीर खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एन जगदीसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी (फिटनेस के आधार पर), मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर. साई किशोर, मोहित अवस्थी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, रोहित कप्तान, तो 15 सदस्यीय दल में 9 ऑलराउंडर शामिल