जय शाह के BCCI से हटते ही गौतम गंभीर के शुरू होंगे बुरे दिन, जनवरी में नए सचिव इस दिग्गज को बनाएंगे हेड कोच 1

जय शाह (Jay Shah): बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) का कार्यकाल इसी नवंबर माह के अंत में ख़त्म हो जायेगा. इसके बाद जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी के प्रेसिडेंट बन जायेंगे. जिसके बाद बीसीसीआई के सचिव का पद खली हो जायेगा.

यहीं नहीं जय शाह के आईसीसी जाने के बाद टीम इंडिया के कोच की भी मुश्किलें बढ़ सकती है. क्योंकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जय शाह के कहने पर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने थे और उनके रहने तक गंभीर को टीम सिलेक्शन से लेकर हर चीज की खुली छूट भी दी गयी थी. और जय शाह के जाने के बाद उनको मिली छूट में कमी की जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद हो सकता है गंभीर पर फैसला

जय शाह के BCCI से हटते ही गौतम गंभीर के शुरू होंगे बुरे दिन, जनवरी में नए सचिव इस दिग्गज को बनाएंगे हेड कोच 2

आपको बता दें, कि टीम इंडिया को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ घर में मिली करारी हार के बाद अब सीनियर खिलाडियों और कोच गौतम गंभीर को बीसीसीआई की तरफ से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तक अल्टीमेटम जारी कर किया गया है. अगर ऑस्ट्रेलिया में परिणाम भारत की टीम के हक़ में नहीं आते है तो फिर बीसीसीआई इन सभी पर कोई फैसला ले सकती है.

दरअसल, ख़बरों की मानें, तो जय शाह के बाद रोहन जेटली बीसीसीआई के नए सचिव बन सकते है. और अगर गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम एक और सीरीज बुरी तरह से हारती है तो फिर गंभीर की जगह पर किसी और को कोच बनाया जा सकता है.

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 28 सालों बाद किसी वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. यहीं नहीं गंभीर की कोचिंग में ही टीम इंडिया का घर में 12 साल से टेस्ट में चला आ रहा अजेय रिकॉर्ड भी टूट गया है.

Advertisment
Advertisment

वीवीएस लक्ष्मण बन सकते है अगले हेड कोच

गंभीर के हटने के बी आड़ टीम इंडिया के नए कोच वीवीएस लक्ष्मण बनाये जा सकते है. लक्ष्मण इसके पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है. और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी लक्ष्मण ही टीम इंडिया के हेड कोच है. ऐसे में गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को एक और सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो उनकी छुट्टी हो सकती है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6…’,ये तो चमत्कार हो गया, ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया, एक ओवर में जड़े 7 छक्के, खेल डाली 220 रन की तूफानी पारी