Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गौतम गंभीर के चेले ने ही खत्म किया द्रविड़ के बेटे का करियर, अब तो किसी कीमत पर टीम इंडिया में नहीं होगी एंट्री

गौतम गंभीर के चेले ने ही खत्म किया द्रविड़ के बेटे का करियर, अब तो किसी कीमत पर टीम इंडिया में नहीं होगी एंट्री 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी क्रिकेट जगत में अपना पाँव रख चुके हैं. वे भी पाने पिता की तरह ही अपना नाम बनाना चाहेंगे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वे ये कारनामा करने विफल हो जाएंगे.

दरअसल, कर्नाटक में इस समय महाराजा ट्रॉफी KSCA टी-20 2024 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में समित मैसूर वारियर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं. हालाँकि, अब इसी इवेंट में द्रविड़ के बेटे का करियर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेले ने ही समाप्त कर दिया है.

Gautam Gambhir के चेले ने समाप्त किया समित का करियर

गौतम गंभीर के चेले ने ही खत्म किया द्रविड़ के बेटे का करियर, अब तो किसी कीमत पर टीम इंडिया में नहीं होगी एंट्री 2

दरअसल, महाराजा टी-20 लीग में समित द्रविड़ खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला है. ऐसे में उनके करियर पर अब खतरा मंडराने लगा है और आगे मौका मिलना भी बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.

इस लीग में द्रविड़ मैसूर वारियर्स के लिए खेलते हुए हुबली टाइगर्स के खिलाफ 5 गेंदों पर मात्र 2 रन ही बना सके. उन्हें विपक्षी टीम के लेग स्पिनर केसी करियप्पा ने क्लीन बोल्ड कर दिया और उन्हें अच्छा प्रदर्शन नहीं करने दिया. इस टूर्नामेंट में अब तक उनका बल्ला शांत रहा था और इस मैच में भी फ्लॉप हो गये.

Gautam Gambhir के चेले हैं करियप्पा

बता दें कि करियप्पा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेले हैं क्योंकि इस लेग स्पिनर ने एक बार गौतम को भी सोचने मजबूर कर दिया था. दरअसल, साल 2015 में जब कोलकाता ने ट्रायल के अपना कैंप लगाया था तो उस वक़्त पहली गंभीर ने करियप्पा के गेंदों का नेट्स में सामना किया था.

इस गेंदबाज की गेंदों को गंभीर समझ भी नहीं पा रहे थे और लगातार बीट हो रहे थे. गौतम इस खिलाड़ी की प्रतिभा से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने केकेआर के टीम मैनेजमेंट से उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिया कहा था. इसके बाद नीलामी में कोलकाता ने करियप्पा को 2.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम जोड़ा था.

महाराजा लीग में समित द्रविड़ का प्रदर्शन

अगर इस लीग में समित के प्रदर्शन की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा है और अगर इसी तरह से आने वाले समय में भी खेलते रहे, तो उनके लिए टीम इंडिया की तरफ से खेलना बहुत ही मश्किल हो जाएगा.

समित ने अब महाराजा टी-20 लीग में कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन रहा है. ऐसे में गंभीर (Gautam Gambhir) के चेले ने एक तरह से उनका करियर समाप्त कर दिया है.

यह भी पढ़ें: कनाडा के इस खतरनाक ऑलराउंडर पर आया काव्या-प्रीति का दिल, ट्रॉफी जीतने के लिए दोनों IPL 2025 ऑक्शन में 30 करोड़ लुटाने को तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!