गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेलनी है. जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया को कई बड़े झटके लग चुके है. कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पिछले कुछ समय से उनके हर फैसले गलत साबित हो रहे है और इस सीरीज के पहले भी उनका एक और फैसला गलत साबित हो गया है.
अभिमन्यु की ऑस्ट्रेलिया में ख़राब फॉर्म जारी
आपको बता दें, कि बॉर्डर गावस्कर के पहले इंडिया ए की ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो मैचों की अन ऑफिसियल सीरीज खेली जा रही है. जिसमें टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Eshwaran) दूसरे मैच में भी फिर से फ्लॉप हो गए है. अभिमन्यु इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए है. वो पहले टेस्ट में भी कुछ नहीं कर पाए थे और दोनों परियों में मिलकर 19 रन ही बना पाए थे.
रोहित शुरुआती मैच कर सकते हैं मिस
ख़बरों की मानें, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खेलते हुए नहीं दिख सकते है. रोहित पारिवारिक कारणों की वजह से शुरुआती दो टेस्ट मैच मिस कर सकते है. रोहित के शुरुआती दो टेस्ट न खेलने पर अभिमन्यु ईश्वरन को उनके बैकअप के रूप में शामिल किया गया था. अगर रोहित शुरुआती मैच नहीं खेलते है तो अभिमन्यु को यशस्वी के साथ ओपन करने का मौका मिल सकता है.
अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में रनों का अम्बार लगते है जिसकी वजह से उन्हें इंडिया ए के साथ साथ टीम इंडिया में भी मौका दिया गया था. अभिमन्यु को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया में बैकअप ओपनर के रूप में मौका दिया गया है.
ऐसा रहा है अभिमन्यु का प्रदर्शन
अभिमन्यु का फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने 100 मैच खेले हैं, जिनकी 171 परियों में 49.40 की औसत से 7657 रन बनाये है, जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है. वहीँ फर्स्ट क्लास में उनका सर्वाधिक स्कोर 233 रन है.