Gautam Gambhir: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला गया. राजकोट के मैदान पर हुए टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के हाथों 26 रनों से हार मिली. जिसके बाद अब रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे टी20 मुकाबले की प्लेइंग 11 से कोच गंभीर (Gautam Gambhir) के तथाकथित लाडले खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते है.
वाशिंगटन सुंदर हुए प्लेइंग 11 से बाहर

टीम इंडिया के युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने राजकोट टी20 मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर महज 6 रन बनाए थे. वाशिंगटन सुंदर की इसी पारी के कारण दूसरी साइड खड़े हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भी प्रेशर आया. जिस वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने उससे पहले चेन्नई टी20 के दौरान भी भारतीय टीम को टारगेट चेस करते दौरान मझधार में छोड़ दिया था. जिस कारण से अब सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला कर सकते है.
Does Washington Sundar fit into a T20 side?@Fancricket12 delves deeper into the pros and cons of picking the utility cricketer for the shortest format. #INDvENG #WashingtonSundar
Link: https://t.co/rTgXT4mEqj pic.twitter.com/2SP1SEKIRI
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) January 29, 2025
गंभीर ने फेवरेट खिलाड़ी माने जाते है सुंदर
टीम इंडिया (Team India) के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को गौतम गंभीर काफी हाई रेट करते है. गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से वाशिंगटन सुंदर को निरंतर टीम के लिए रेड बॉल के साथ- साथ वाइट बॉल में भी खेलने का मौका मिल रहा है लेकिन इंग्लैंड टी20 सीरीज में अब तक सुंदर का जैसा प्रदर्शन रहा है उनको कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) पुणे टी20 मुकाबले के प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला कर सकते है.
टी20 फॉर्मेट में कुछ ऐसा रहा है सुंदर का प्रदर्शन
25 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी. साल 2017 से लेकर साल 2025 तक सुन्दर ने अब तक इंडियन टीम के लिए 54 मुकाबले खेले है. इन 54 मुकाबलो में सुंदर ने 48 विकेट लेने के साथ- साथ अब तक इस फॉर्मेट में 193 रन ही बनाए है.
यह भी पढ़े: गावस्कर ने विराट- केएल राहुल पर लगाया धोखाधड़ी का इल्ज़ाम, BCCI को भी इस मामले में घेरा